JatFun.Com

Mp3 गाने मेँ अपनी फोटो आसानी से लगाए? How to add album art in mp3 songs

Mp3tag नमस्कार दोस्तो। आज मेँ आपके लिए एक ट्रिक लाया हु जिससे आप आसनी से किसी भी mp3 गाने पर अपनी फोटो लगा सकते है। आप जब भी इन्टरनेट से कोई गाना डाउनलोड करते है उस पर या फिर अन्य किसी गाने पर देखते होँगे कि उस पर फोटो लगी होती है। पढे:- डाउनलोड किजिए मारवाङी mp3 गाने। गानो मेँ फोटो लगाने के लिए मेँ आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दो तरीके बता रहा हु। ऑफलाइन:- mp3 गानो मे फोटो लगाने के लिए निम्न स्टेप अपनाए- स्टेप1:- सबसे पहले एक Mp3tag टूल (जो 3MB का है) को यहाँ क्लिक करके डाउनलोड किजिए। स्टेप2:- डाउनलोड किए गए टूल को अपने कम्प्युटर मेँ इन्स्टॉल कर लिजिए। स्टेप3:- इन्स्टॉल हो जाने के बाद इसे ऑपन किजिए, ऑपन करने पर यह आपको इस प्रकार दिखाई देगा- Mp3tag स्टेप4:- अब उस फोल्डर को खोलिए जिसमेँ रखे गानो पर आप फोटो लगाना चाहते है, और उनको CTRL+A से सभी को सलेक्ट कर लिजिए। तथा सलेक्ट किए हुए गानो को माउस कि सहायता से पकङकर mp3tag टूल मेँ दाहिने ओर बने बॉक्स मेँ छोङ दिजिए। स्टेप5:- अब mp3tag टूल पर आइए और जो गाने आपने दाहिने बॉक्स मे रखे थे उन पर क्लिक किजिए और CTRL+A दबाकर सभी को सलेक्ट किजिए। और बाएँ तरफ बने बॉक्स मेँ Artist, album, title आदि मेँ अपनी इच्छानुसार कोई भी नाम डाल दिजिए और कैटेगरी बॉक्स के निचे वाले चोकोर बॉक्स (चित्रानुसार आपको एक फोटो नजर आ रही है) पर Right क्लिक किजिए और Add cover पर क्लिक किजिए तथा उस फोटो को चुन लिजिए जिसे आप गाने पर लगाना चाहते है। स्टेप6:- अब टूल मे बने मेन्यू बार मेँ Save icon- Save पर क्लिक किजिए आपकि फोटो गाने पर लग जाएगी। Note:- 1. Mp3tag टूल मेँ दूसरे गाने रखने से पहले, टूल मेँ रखे हुए गानो को सलेक्ट कर लेँ। 2. Mp3tag मेँ रखे गानो को Delete ना करे। डिलिट करने पर फोल्डर मेँ से डिलिट हो जाएंगे। ऑनलाइन:- आप अपने गाने पर ऑनलाइन भी फोटो लगा सकते है तथा डाउनलोड करने से पहले भी अपनी फोटो लगाकर डाउनलोड कर सकते है। गाने पर ऑनलाइन फोटो लगाने के लिए यहाँ क्लिक किजिए।

3 comments:

अपनी राय से हमेँ अवगत जरुर कराए।

Powered by Blogger.