JatFun.Com

अब अपने फोन को लॉक और अनलॉक करने की टेंशन खत्म।



जी हा दोस्तों अब आपको अपने फ़ोन को बार-बार लॉक और अनलॉक नहीं करना पड़ेगा। स्मार्टफोन में ऐसा बार-बार करना पड़ता है की फ़ोन को बटन से लॉक करके जेब में रखना पड़ता है। और अगर लॉक करना भूल गए तो जेब में कई बार इसारे से टच मानकर कॉल लग जाता है या फिर कोई दूसरा फंक्शन चालू हो जाता है जिससे बैट्री  खत्म हो जाती है। लेकिन अब आपको इन बातो का टेंशन लेने की जरुरत नहीं है। क्योकि अब आपका फ़ोन जेब से निकालने या टेबल से उठाने पर अपने आप अनलॉक हो जायेगा और वापिस जेब में डालने या टेबल पर रखने पर अपने आप लॉक हो जायेगा। क्योकि आज हम आपके लिए एक ऐसा ही एंड्रॉइड एप्लीकेशन जिसका नाम- Gravity Screen लेकर आये है जो 2MB का ही है। जिसे अपने एंड्रॉइड फ़ोन में डालने पर फ़ोन अपने आप लॉक-अनलॉक होने लग जायेगा। इस एप्लीकेशन को आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है या फिर यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।

9 comments:

  1. आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 18 - 06 - 2015 को चर्चा मंच पर नंगी क्या नहाएगी और क्या निचोड़ेगी { चर्चा - 2010 } पर दिया जाएगा
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  2. वाह..ये अच्‍छी खबर है

    ReplyDelete
  3. सुन्दर रचना सामायिक , बेहतरीन ,कभी इधर भी पधारें

    ReplyDelete
  4. आभार इस जानकारी के लिये!

    ReplyDelete
  5. बहुत अच्छी और उपयोगी जानकारी है बँसन्त भाई। Keep It Up.

    ReplyDelete

अपनी राय से हमेँ अवगत जरुर कराए।

Powered by Blogger.